गाजियाबाद (8 जुलाई 2022)- कोई भी काला धंधा चाहे नशे का ही क्यों न हो या फिर शौक़ शराब का, वो भी सस्ती, इन दिनों कुछ लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार खासतौर से आबकारी की नज़र दिल्ली से सस्ती शराब की तस्करी करने वालों पर है। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के तहत गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह की कमान में इन दिनों आबकारी विभाग एक्शन मॉड में है।
जिला सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. की कमान में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर एवं भोपुरा चेक पोस्ट लोनी बॉर्डर पर देर रात्रि तक चेकिंग की गई। खोड़ा में चेकिंग के दौरान एक हीरो स्प्लेंडर वाहन संख्या- UP14 EZ 9161 से परिवहन करते 64 केन थंडर वोल्ट बियर के साथ दो अभियुक्त तुषार एवं रोहित को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली बागपत रोड, शांति नगर गेट पर चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा संख्या DL8 EC 1047 से परिवहन करते हुए 16 केन गॉडफादर बियर सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त आशू को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में प्रदीप पुत्र मुकेश कुमार को लोनी बॉर्डर से 06 बोतल गॉडफादर बियर एवं 02 बोतल मूनवॉक ब्राण्ड वोडका सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद गौरव दयाल के मुताबिक़ गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। #illegalliquoringhaziabad #illegalliquor #liquoringhaziabad #illegalliquorsmuggling #liquorsmuggling #illegalliquorsmugglers #illegalsmugglingalcohol #smugglingalcohol #smugglingalcohol #liquorsmugglers #ghaziabadnews #excisedepartmentghaziabad
Tags:excise department ghaziabadghaziabad crimeghaziabad excise departmentghaziabad newsillegal liquorillegal liquor in ghaziabadillegal liquor smugglersillegal liquor smugglingillegal smuggling alcoholliquor in ghaziabadOpposition newsrakesh kumar singh dm ghaziabadssp ghaziabad muniraj gup crime