Breaking News

ghaziabad news सपा नेता मुजाहिद हुसैन ने समर्थकों के साथ बसपा का दामन

ghaziabad news
ghaziabad news

opposition news

up politics

समाजवादी पार्टी को झटका-मुजाहिद हुसैन के साथ सैंकड़ों ने थामा बसपा का दामन

थामा-बसपा ही दलितों व मुस्लिमों की सच्ची हितेषी: नौशाद

ग़ाज़ियाबाद (6 जुलाई 2022)- मुस्लिम समाज के हितों को लेकर समाजवादी पार्टी की लगातार ख़मोशी और पार्टी में असमंजस की स्थिति के बाद मुस्लिम समाज की बेचैनी खुलकर सामने आने लगी है। हालात ये हो गये हैं कि मुस्लिम समाज के पुराने समाजवादी भी या तो मायूस कर घर बैठ गये हैं या फिर इधर उधर पलायन को मजबूर हो रहे हैं। मुस्लिम समाज की नाराज़गी के बाद उपचुनाव में आज़मगढ़ और कथित क़ायद के गढ़ रामपुर के नतीजों के सदमे में समाजवादी पार्टी अभी उबरी भी नहीं होगी कि गाजियाबाद में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गाजियाबाद में मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के सबसे पुराने सिपाही माने जाने वाले पूर्व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व डासना चेयरमेन साजिद हुसैन के भाई मुजाहिद हुसैन ने सपा छोड़कर अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीएसपी का दामन थाम लिया है। मुजाहित हुसैन ने मंगलवार को डासना स्थित अपने आवास पर सैंकड़ों समर्थकों के साथ न सिर्फ बीएसपी ज्वाइन कर ली बल्कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
दरअसल गाजियाबाद से लगा ऐतिहासिक कस्बा डासना गाजियाबाद लोकसभा का मुस्लिम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र तो है ही साथ ही समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद में मौजूदगी का पैमाना भी था। दरअसल समाजवादी के संस्थापक सदस्यों और मुस्लिम चेहरे के तौर पर अगर बात की जाए तो पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमेन डासना साजिद हुसैन मुलायम सिंह के खास सिपहसालार माने जाते थे। जबकि इलाके में चर्चा ये है कि साजिद हुसैन की कामयाबी में जनता के साथ साथ उनके परिवार खासतौर से उनके भाई मुजाहिद हुसैन का खास रोल रहा है। लेकिन एक तो समाजवादी पार्टी की तरफ से सिर्फ इस्तमाल किये जाने की पालिसी के बाद साजिद हुसैन को ही कथिततौर पर कुछ न मिल पाना और कार्यकर्ताओं तक में मायूसी के बाद पार्टी से कई लोगों का मोह भंग होना शुरु हो गया था।
दरअसल मुजाहिद हुसैन का समाजवादी पार्टी से टूटकर बीएसपी में जाने की घटना गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के लिए एक खतरे की घंटी तो है ही लेकिन बीएसपी के लिए भी बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी से बसपा में शामिल हुए चौधरी मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू ने कहा कि  दलितों- मुसलमानों की सच्ची हितेषी बहुजन समाज पार्टी है। बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने बसपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।। इस मौके पर बसपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य नौशाद अली ने कहा कि बहुजन  समाज पार्टी ही अब प्रदेश में लीड करेंगी। क्योंकि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के विचार के तहत राजनीति करती है।  उन्होंने कहा कि मुजाहिद हुसैन के शामिल होने से निश्चित तौर पर बहुजन समाज पार्टी को गाजियाबाद  में मजबूती मिलेगी। पूर्व एमएलसी व मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रदीप जाटव ने मुजाहिद हुसैन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही दलितों व अकलियत हॉकी हितैषी है। पार्टी की नीतियां सभी समाज के सभी वर्गों के लिए बराबर है। इस मौके पर मंडल प्रभारी मनोज जाटव के अलावा बसपा नेता विजय सिंह, महेश प्रजापति, अजीत पाल, विनोद प्रधान, सतीश प्रधान, हसीन अली ने मुजाहिद हुसैन का स्वागत किया। मुजाहिद हुसैन के साथ पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में हाजी यामीन, मोहम्मद आमिर, काशिफ हुसैन, शाहिद अली, जावेद अली, अलमदार, मेराज उद्दीन कुरेशी, शौकीन अली समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन बसपा के हापुड़ जिलाध्यक्ष देवेंद्र  भारती ने किया।

#uppolitics #upnews #upnewstoday #samajwadiparty #bsp #akhilesh_yadav #mayawati #akhileshyadav #ghaziabadnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *