गाजियाबाद ( 19 मई 2022)- दिल्ली एनसीआर में नशे के कारोबारी नित नये हथकंड़े अपना कर ड्रग्स की तस्करी की फिराक में रहते हैं लेकिन पुलिस की लगातार मुस्तैदी इन के मंसूबों पर पानी फेरती रहती है। हालात ये हैं कि ड्रग्स तस्करी के लिए फलों की पेटियों तक का इस्तेमाल किया जाने लगा है। लेकिन नंदग्राम व एसओजी पुलिस ने आज ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो असम से गांजा ला कर एनसीआर में सप्लाई करता है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 40 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि असम से कुछ तस्कर यहां दिल्ली एनसीआर में गांजा सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। पुलिस की वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी और नंदग्राम क्षेत्र में आईशर ट्रक को चेक किया गया। तो उसके फलों की क्रेट में छुपा कर रखा गया250 किलो गांजा बरामद हुआ है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 40लाख रुपए हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गांजे के साथ मोदी नगर निवासी फरीद, मुजफ्फरनगर निवासी सलीम तथा नंद ग्राम निवासी गौरव बाल्मीकि है जबकि विवेक चौधरी फरार हो गया।उन्होंने बताया कि गिरोह से विस्तृत पूछताछ की जा रही रही है।
#ghaziabadnews #ghaziabadcrime #ghaziabad #ghaziabadpolice #oppositionnews #azadkhalid #गाजियाबाद_समाचार #muniraj #ipsmuniraj #sspghaziabad #munirajssp #munirajsspghaziabad