नई दिल्ली (31- जनवरी 2022) केंद्रीय बजट बनाने की प्रक्रिया में हलवा समारोह के बजाय कोर स्टाफ को उनके कार्यस्थलों पर ‘लॉक-इन’ से गुजरने के कारण मिठाई बांटी गई, महामारी और स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के कारण ऐसा किया गया संसद में पेश होने के बाद केंद्रीय बजट 2022-23 मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा ‘यूनियन बजट मोबाइल एप’ से सभी हितधारकों को केंद्रीय बजट की जानकारी आसानी से और जल्दी मिल जाएगी मोबाइल एप दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में है और एंड्रॉइड व आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से मोबाइल एप को डाउनलोड किया जा सकता है सभी बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट वेब पोर्टल भी उपलब्ध होंगे।
#budget #budgetsession #budget2022-23 #oppositionnews #azadkhalid