opposition news
Election 2022
UP Assembly Election 2022
बीजेपी में भगदड़
नई दिल्ली (13 जनवरी 2022)- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही सत्ताधारी दल भाजपा में आख़िर भगदड़ का माहौल क्यों बन गया। लगातार कई दिनों से नेताओं मंत्रियों और केबिनेट मंत्री तक के इस्तीफों की झड़ी से बीजेपी आलाकमान सकते में और विरोधी दलों में उत्साह है।
मुस्लिम महिलाओं को तलाक़ के मुद्दे पर अपनी कथित कामयाबी पर बग़लें बजाने वाली बीजेपी को आख़िर उसके ही नेता क्योंकि तलाक़ दे दे कर भाग रहे हैं, ये सवाल ख़ुद भाजपा आलाकमान के लिए मानों यक्ष प्रश्न बन कर रह गया है। इसी कड़ी में इस बार नया नाम सामने आया है मुकेश वर्मा का जिन्होने बीजेपी से इस्तीफा दिया है। उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान समेत अन्य विधायकों की तरह अपने पत्र में लिखा है कि भाजपा सरकार दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तवज्जों नहीं दे पाई है। उनका भी आरोप है कि सरकार में किसानों, बेरोजगारों एवं छोटे कारोबारियों की उपेक्षा की गई है। वर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं। हम आपको बता दें कि मुकेश वर्मा ने बीजेपी से पूरी तरह से नाता ही तोड़ लिया है।
#oppositionnews #oppositionnews #AssemblyElection2022,#UttarPradesh# BJP #azadkhalid #mukeshverma #shikohabad_bjp_mla