Breaking News

up election 2022 कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में झटका-समाजवादी हुए इमरान मसूद

opposition news
-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेता इमरान मसूद का सपा में जाने का ऐलान
-इमरान का दावा करेंगे अखिलेश का समर्थन-कांग्रेस की तारीफ
सहारनपुर (10 जनवरी 2022)-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम चेहरे के तौर पहचान वाले और कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव की ज़िम्मेदारी निभा रहे इमरान मसूद ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। इमरान मसूद ने आख़िरकार कई दिनों से चल रही पसोपेश को समाजवादी पार्टी में शामिल के ऐलान के बाद ख़त्म कर दिया है। इमरान मसूद #imranmasood ने सहारनपुर #saharanpur में अपने समर्थकों के बीच समाजवादी पार्टी #samajwadiparty को ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है। आपको याद दिला दें कि समाजवादी samjwadi party में पहले भी रह चुके इमरान मसूद कई साल बाद दोबारा सपा में शामिल हो रहे हैं।
देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही हर सियासी दल और नेता अपनी कामयाबी की जुगत लगा रहा है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश प्रदेश से कांग्रेस के लिए एक बुरी और समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी ख़बर आ रही है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज के पुराने घराने के एक कद्दावर नेता इमरान मसूद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के पद को त्याग कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
इमरान मसूद ने कांग्रेस को याद करते हुए कहा कि पार्टी ने उनको बेहद इज़्ज़त दी, लेकिन सिसायत की मौजूदा तस्वीर, ये सख़्त फैसला लेने को मजबूर कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. क़ाज़ी रशीद मसूद के राजनीतिक वारिस माने जाने वाले इमरान मसूद का कहना है कि मौजूदा हालात में बीजेपी को हराने का माद्दा सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही नज़र आ रहा है।
हांलाकि इमरान मसूद ने फिलहाल कांग्रेस से कोई शिकायत तो नहीं की, लेकिन दबे अल्फ़ाज़ में पार्टी के भीतर चापलूसों और नाकाम लोगों द्वारा हाइकमान को गुमराह करने और जनता की भावनाओं को न समझने के दर्द का इज़हार किया। इमरान का कहना है कि समाजवादी पार्टी ज़मीन से जुड़े नेताओं द्वारा संचालित और जनहित में कार्य करने वाली पार्टी है। इमरान मसूद का दावा है कि समाजवादी पार्टी किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, व्यापारी वर्ग, औरउद्यमियों समेत समाज के हर तबक़े के लिए फिक्र करती है। जिसकी वजह से उन्होंने कार्यकर्ताओं के मश्विरे के बाद ये फैसला लिया है।
ग़ौरतलब है कि इमरान मसूद वर्ष 2007 के चुनाव में मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर एमएलए #mla बने थे। पार्टी की भावी रणनीति के बारे में बताते हुए इमरान मसूद ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्लानिंग के मुताबिक़ सहारनपुर ज़िले की सातों विधानसभा सीटों पर पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

इमरान मसूद
imran masood

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *