opposition news
ghaziabad news
loni news
ग़ाज़ियाबाद (30 दिसंबर 2021)- लोनी क्षेत्र में जनसुविधाओं की कमी को लेकर यहां के वकीलों ने आवाज़ उठाई है। इस बारे में लोनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का कहना है कि गांव सादुल्लाबाद लोनी वार्ड नं 41,लोनी नगर पालिका परिषद समेत आस-पास जनसुविधाओं की कमी है। यहां तक कि क्षेत्र के गांवों कॉलोनी व पूरे लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कोई सामुदायिक विकास भवन नही है, जिसमें लाइब्रेरी, रीडिंगरूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, व्यायामशाला (जिम) आदि मानवीय विकास की मौलिक सुविधा हों पूरे लोनी क्षेत्र में नहीं है। लोनी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की मांग है कि गांव सदुल्लाबाद में खसरा नं. 346 म /3, 312 आदि कई खसरा नंबर की खाली बंजर भूमि राजस्व रिकार्ड मे भी है जो मौके पर खाली है। गांव सदुल्लाबाद सहित लोनी नगर मे आसपास के गावों कालोनी के सभी प्रबुद्ध लोग लोनी क्षेत्र में सामुदायिक विकास भवन जिसमें लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल जिम आदि शारीरिक मानसिक,वैचारिक विकास की मौलिक सुविधाओ से युक्त डा भीम राव अंबेडकर सामुदायिक विकास भवन निर्माण बनाया जाए।
#ghaziabad_news #loni_news #surendra_kumar_advodate #loni_bar_association #ambedkar_bhawan #oppositionnews #opposition_news