नई दिल्ली (31 जनवरी 2021)- किसान आंदोलन के दौरान हर रोज़ नई खबरें और नये डवलपमेंट सामने आ रहे हैं। उधर गाजीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर नितनये दावे भी सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश टिकैत ने पीएम मोदी की मन की बात पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा और तिरंगे के अपमान को लेकर कहा था कि इस घटना से पूरा देश दुखी है। प्रधानमंत्री के इसी बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी प्रतिक्रियां दी है। राकेश टिकैत का कहना है कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है ? राकेश टिकैत ने कहा कि सारा देश तिरंगे का सम्मान करता है, और जिसने तिरंगे का अपमान किया है, उसको पकड़ें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम का सम्मान करते हुए हम मामले का समाधान चाहते हैं, लेकिन बंदूक की नोंक पर बातचीत नहीं होगी। हम बातचीत को तैयार हैं लेकिन किसी प्रकार की शर्त के बगैर। साथ ही हमारे जो लोग जेल में बंद हैं, वो रिहा हो जाएं।