महिला पॉलिटेक्रिक कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं को बीते 6 माह से नहीं मिली छात्रवृति
सीहोर (28 जनवरी 2021)- अनुसुचित जाति छात्राओं को डॉ अम्बेडकर महिला पॉलिटेक्रिक कॉलेज के द्वारा छात्रवृति का भुगतान नहीं किया जा रहा है। छात्रवृति राशि कब मिलेगी कॉलेज प्राचार्य डॉ पंकज जैन छात्राओं को बताने को तैयार नहीं है। दूरस्थ गांवों की गरीब छात्राओं को कॉलेज के द्वारा नि:शुल्क पुस्तिकाएं व स्टेश्ररी सामग्री भी प्रदान नहीं की जा रही है। छात्रा हितैशी मामले में सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं देश बचाओं संविधान बचाओं कल्याण समिति जिलाध्यक्ष पार्षद नरेंद्र खंगराले ने द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है।
इस बारे में कलेक्टर महोदय को भी श्री खंगराले ने ज्ञापन दिया है उन्होने कहा की शासकीय योजना अंतर्गत के अनुसुचित जाति छात्राओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाती है लेकिन बीते छ: माह से सैकड़ों छात्राओं को छात्रवृति राशि उनलब्ध नहीं कराई गई है। कॉलेज प्रबंधन ने प्रति छात्रा 6 हजार रूपये की राशि रोक रखी है। छात्रवृति नहीं मिलने से छात्राओं की मानष्कि स्थिति ठीक नहीं जिस से पढ़ाई प्रभावित हो रहीे है। छात्राओं को उधार लेकर अपनी परीक्षा फीस भरनी पड़ रहीं है तो वहीं अन्य खर्च भी उधार रूपये लेकर चलाने पड़ रहे है। जबकी शासन के द्वारा कोरोनाकाल में ऑनलाईन पढ़ाई के दौरान अन्य वर्ग के छात्र छात्राओ को छत्रवृति प्रदान की गई है। जिला मुख्यलाय पर संचालित डॉ अम्बेडकर महिला पॉलिटेक्रिक कॉलेज की सैकड़ों निर्धन छात्राओं को तत्काल छात्रवृति का भुगतान करने और पूर्व से भ्रष्टाचार में लिप्त प्राचार्य डॉ पंकज जैन को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।