कभी पप्पू तो कभी संसद मे आंख मारने तो कभी पीएम मोदी के गले लगने वाले कांग्रेसी नेता राहुल गांधी एक बार चर्चा मे हैं। उनको लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कई टिप्पणियां की हैं। ए प्रामिस्ड लैंड नाम की किताब में ओबामा ने राहुल को लेकर कई बाते लिखीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा ने अपनी नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र किया है। बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में लिखा है कि ”राहुल गांधी एक नर्वस और अपरिपक्व व्यक्ति हैं। जैसे कि एक छात्र हो जो अपना कोर्स वर्क यानि सेलेबस पूरा करके अपने टीचर को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो, लेकिन उसमें सबजेक्ट में महारत हासिल करने के लिए योग्यता या जुनून की गहरी कमी हो।” हांलाकि ओबामा ने किताब में भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा है। इतना ही नहीं बराक ओबामा की नई किताब में हाल ही में चुनाव जीतने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी ज़िक्र हैं। किताब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी ज़िक्र हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के खात्मे तक का ज़िक्र किया है।
Tags:AAJ TAKaaj tak videosazad khalidbarack obamabarack obama agebarack obama bookbarack obama net worthbarack obama parentsbreaking newshindi newslatest hindi newslatest newsmalia ann obamamalia obamamichelle obamanews in hindinews todaynews videonews with azad khalidobamaobama bookobama new book a promised landobama on rahul gandhirahul gandhirahul gandhi speechsasha obamatoday newsworld newsआज तक