बिहार चुनाव में बदज़ुबानी-कन्हैया ने नितीश को कहा स्टपनी
नई दिल्ली (24-10-2020)-चुनावों की पंरपरा निभाते हुए नेताओं की बदजुबानी बिहार चुनाव में भी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में बिहार के सीएम को स्टपनी कहे जाने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र राजनीति से मेन राजनीति मे आए कन्हैया कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की है। कंहैया ने कहा कि ये युवाओं का चुनाव नहीं बल्कि बदलाव का चुनाव है। बिहार की जनता ने मन बना दिया है कि बदलाव करना है। एक निजी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कंहैया ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कहा कि राजनीति में नीति सबसे महत्वपूर्ण है।
कोराना के बाद वुहान के लिए फ्लाइट
कोरोना वायरस जैसे घातक नाम से चर्चाओं में आए चीन के शहर वुहान को कौन नहीं जानता। इतना ही नहीं चीन के इस शहर का नाम कोरोना वायरस की वजह इतनी चर्चाओं में आया कि लोगों ने इस नाम और शहर तक से दूरियां बना लीं थी। इसी के चलते भारत ने भी अपनी फ्लाइट्स तक को बंद कर दिया था। लेकिन लगभग आठ महींने बाद चीन के शहर वुहान के लिए भारत अपनी उड़ान शुरु करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत आठ महीने में पहली बार 30 अक्तूबर को वुहान के लिए अपना विमान भेजेगा।
प्याज़ ने दिए आंसू-सरकार हुई सख्त
प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकार पर विपक्ष और जनता सवाल खड़े कर रही है। हालात को देखते हुए अब सरकार एक्शन मॉड में आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्याज के दामों को लेकर केंद्र सरकार ने नये नियम लागू किए हैं। कहा जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से जमाखोरी पर रोक लगाई जा सकेगी। उपभोक्ता मामले विभाग के मुताबिक प्याज के दामों की वजह से केंद्र सरकार ने स्टॉक लिमिट लागू कर दी है। यह स्टॉक लिमिट होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार के कारोबारियों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।
UPSC सिविल सर्विसेज व IFS प्रीलिम्स के नतीजे घोषित
4 अक्टूबर को आयोजित किये गये UPSC सिविल सर्विसेज के लिए प्रीलिम्स 2020 एग्जाम्स के नतीजो का ऐलान कर दुया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिविल सर्विसेज और UPSC भारतीय वन सेवा प्रीलिम्स के परिणाम अब upsc.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 और UPSC भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षाओं के परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिए हैं
गुजरात को पीएम देंगे कई सौगात
गुजरात की जनता के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। पीएम मोदी गुजरात में तीन परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। मीडिया रिपोरिट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने होस स्टेट गुजरात में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पंजाब सीएम के बेटे पर शिकंजा
केंद्र के कृषि कानूनों का खुलकर विरोध कर रहे राज्य पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के बेटे को ईडी ने समन भेजा है। मीडिया रिरोर्ट्स के मुताबिक उनसे फेमा उल्लंघन मामले में पंजाब के जालंधर में ईडी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी। कहा जा रहा है कि पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह से ईडी 27 अक्टूबर को पूछताछ करेगी. दरअसल, साल 2005-2006 के बीच विदेशों में अघोषित संपत्ति छुपाने का यह मामला है.
एलडीए वीसी हटे
लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी को हटा दिया गया है। उनकी जिम्मेदारी अब डीएम संभालेंगे। मीडिया रुरोर्ट्स के मुताबिक उप्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एलडीए वीसी शिवाकांत दिवेदी को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह डीएम लखनऊ को यह जिम्मेदारी दी गई है। डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश लखनऊ डीएम के साथ साथ एलडीए वीसी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे
हाथरस फिर शर्मसार-बच्ची से रेप
हाथरस में एक दलित लड़की से रेप और हत्या की चर्चा थमी भी नहीं है कि एक और मामलें ने शर्मसार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 लड़कों ने मिलकर 4 साल की बच्ची का रेप कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपी लड़कों को कस्टडी में ले लिया है. रिपोप्ट्स के मुताबिक पीड़ित बच्ची के पिता ने घटना की सूचना गुरुवार को एक गांव से दी थी,
आरबीआई गवर्नर की चेतावनी
कोरोना को लेकर आरबीआई गवर्नर ने एक चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि अगर कोरोना की दूसरी लहर आई तो अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना मुश्किल होगा। आरबीआई के एमपीसी की बैठक में गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौजूदा अर्थव्यवस्था और कोरोना महामारी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना की दूसरी लहर आती है तो अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना मुश्किल हो जाएगा
बलिया कांड फिर चर्चा में!
उत्तर प्रदेश के बलिया कांड से विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया था। लेकिन अब खुद बीजेपी के नेता इस मामले में चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलिया गोलीकांड के आरोपी को सपोर्ट करने वाले MLA सुरेंद्र सिंह पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने फुल बरसाए हैं। बलिया गोलीकांड मामले में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बलिया कांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह के पक्ष में परिवार के साथ जाकर पुलिस से मुलाकात की थी.बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी के पक्ष में बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह पर अब फूल बरसाए जाने का वीडिया सामने आया है #onion #onionprice #onion_price #oppostionnews #opposition_news #opposition #coronaupdate #corona_update #wuhan #wuhan_after_corona #coronavirus_updates #wuhan_vuhan_in_china #vbm #vande_bharat_yojna #biharelection #kanhaiyakumar #biharelection
Tags:bihar electionbihar election 2020 monthbihar election 2020 newsbihar election 2020 predictionbihar election 2020 schedulebihar election date 2020 schedulebihar election newsbihar election resultbihar election result 2020BJPChinachirag paswancoronacorona updatecoronaviruscoronavirus live updatecoronavirus newscoronavirus updatescoronavirus worldkanhaiya kumarkanhaiya kumar bihar electionkanhaiya kumar contact numberkanhaiya kumar ka bhashankanhaiya kumar net worthkanhaiya kumar newskanhaiya kumar speechkanhaiya kumar twitterkanhaiya kumar videokanhaiya kumar wifenasik onion price todayNitish Kumaronion price in biharonion price in india 2019onion price in india per kg todayonion price liveonion price per kgonion price today in bangaloreonion price today per kgOppositionOpposition newsopposition.onion priceoppositionnewstejaswi yadavvande bharat missionvbmworldometer coronavirusworldometer coronavirus indiawuhanworldometer indiaWuhanwuhan afterwuhan after coronawuhan opens up after coronaviruswuhan school after coronawuhan vuhan in china