jee & neet के एग्जाम्स को लेकर राजनीतिक गर्माने लगी है। सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस पर सरकार को धेरने का मन बना लिया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री मनीष शोशदिया ने इस एग्जाम्स को लेकर दोबारा सोचने और कोई विकल्प तलाशने की मांग की है। तो सोनिया गांधी को भी छात्रों की हमदर्दी के नाम पर कोई मुद्दा हाथ लगता नज़र आने लगा है। सोनिया गांधी ने गैर भाजपाई मुख्यमंत्रियों के साथ इस मामले पर रणनीति बनाने की कोशिश की है ताकि बीजेपी के केंद्र सरकार को घेरा जा सके। इस मीटिंग में बीजेपी के निशाने पर चल रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और कभी बीजेपी के केंद्र और राज्य में सहयोगी रहे शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब हमें तय करना होगा कि लड़ना है कि डरना है। उधर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी कहा कि एग्जाम्स को सिंतबर में प्रस्तावित एग्जाम्स को टालने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को तीन बार चिठ्ठी लिखी जा चुकी है। साथ ही ममता बनर्जी ने भी सुप्रीमकोर्ट जाने या प्रधानमंत्री से बात करने की रणनीति को इंतिम रुप देने की राय रखी। सोनिया गांधी के साथ इस ऑनलाइन मीटिंग में झारखंड छत्तीसगढ़ समेत 10 गैर भाजपाई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया है। कुल मिला कर जेईई और नीट एग्जाम्स को लेकर देश की राडनीति और गर्माने की संभावना है और विपक्ष को एक प्लेटफार्म आने के लिए शायद कोई मुद्दा हाथ लग गया है।
neet-jee #neetandjee #neet&jee #neet2021news #azadkhalid #newswithazadkhalid
Tags:12th percentage required for neet12th percentage required for neet 2020age limit for neet 2020azad khalideligibility for jee mainsfull form of jeefull form of jeewhat is iit jeejee main exam date 2019neet 2019neet 2020 date of examneet 2021 newsneet and jeeneet eligibilityneet eligibility criteria 2020neet eligibility criteria 2021neet eligibility marks in 12thneet exam 2020 dateneet exam eligibilityneet qualifying marks 2019neet qualifying marks 2020neet-jeenews with azad khalidpolitics on neet and jee examssonia gandhi on neetwhat is iit jeewhat is neetअखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षानीट 2019 नई रूल्सनीट का पेपर कैसा होता हैनीट परीक्षा क्या हैनीट परीक्षा समाचार 2019नीट परीक्षा समाचार 2020नीट फीसनीट में कितने परसेंट चाहिएराष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा