Breaking News

अब तक 4.91 लाख केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 18 हजार 183 मरीज मिले, पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में महीनेभर में 700% संक्रमित बढ़ गए



देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 91हजार 168 हो गई। गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 18 हजार 183 संक्रमित बढ़े और 13 हजार से ज्यादा ठीक हो गए। महाराष्ट्र में भी रिकॉर्ड 4841 पॉजिटिव मिले। अब यहां 1.47 लाख से ज्यादा मरीज हो गए। महाराष्ट्र में कोरोना से 6931 लोगों की जान गई, डेथ रेट 4.69% है। मुंबई में 117 दमकल कर्मी संक्रमित हुए। पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में महीनेभर में कोरोना के 700% मामले बढ़ गए।

निगम कमिश्नर श्रवण हार्डिकर ने बताया कि मंगलवार को पिंपरी चिंचवाड़ में संक्रमितों की संख्या 2100 के पार हो गई। जबकि 22 मई तक यहां सिर्फ 274 संक्रमित थे। इस ट्रेंड से लग रहा है किजल्द ही3000 मरीज हो जाएंगे। वहीं, महाराष्ट्र मेंएक हफ्ते में जिम और सैलून खुलेंगे। लेकिन धर्म स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ।

मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल पर निशाना साधा

दिल्ली में 3390 पॉजिटिव केस बढ़े और 3328 मरीज ठीक हो गए। यहां अब 73 हजार 780 संक्रमित मिल चुके हैं। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में राजधानी की हालत महाराष्ट्र से बदतर होगई। केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन में शराब दुकानें खुलवाईं, क्वारैंटाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हम न्यूयॉर्क से कॉम्पिटीशन कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी किए।इसके मुताबिक, देश में संक्रमित केस 4 लाख 73 हजार 105 हो गए हैं। इनमें 1 लाख 86 हजार 514 एक्टिव केस हैं।2 लाख 71 हजार 697 स्वस्थ हो गए। वहीं, 14 हजार 894 लोगों की जान गई। पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 7 हजार 871 टेस्ट किए गए। इसे मिलाकर अब तक 75 लाख 60 हजार 782 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है।

पाकिस्तान से 204 भारतीयों की वापसी हुई

पाकिस्तान मेंफंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है। गुरुवार को पहले चरण में 204 नागरिकों कोवाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया गया।अब इन सभी को 14 दिन क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पहले चरण के लिए 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 46 लोग नहीं आए।

LIVE UPDATES:

  • दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार सेउन अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा,जो कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्याको लेकर रियल टाइम अपडेट नहीं दे रहे हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार एक डेडिकेटेड अफसर नियुक्त करेताकि सरकार और अस्पतालों के बीच कोई कम्युनिकेशन गैप न हो। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए खुद ही पहल की। दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमेंएकव्यक्ति ने आरोप लगाया था कि एक निजी अस्पताल ने उसकी पॉजिटिव मां को बेड और वेंटिलेटर देने से इनकारकर दिया था।
  • नेवल एयर स्टेशन आईएनएस परुंदुके 30 से ज्यादा कर्मचारी गुरुवार कोकोरोना पॉजिटिव मिले।तमिलनाडु के रामनाथपुरम में स्थितइस नेवल एयर स्टेशन से दक्षिण- पूर्वबंगाल की खाड़ी में नजर रखी जाती है।इससे पहले, लोनावाला स्थित आईएनएस शिवाजी बेस के 12 ट्रेनी सेलर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

  • हैदराबाद की कंपनी हेटरो ने कोरोनावायरस की जेनेरिक दवा कोविफोर की 20 हजार डोज की पहली खेप पांच राज्य तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और मुंबई को भेज दी है। हेटरो के मुताबिक, 100 मिग्रा की एक डोज 5400 रुपए में मिलेगी।

  • आईसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट तैयार करने वाले देश के सभी निर्माताओं से वैलिडेशन के लिए आवेदन मंगाए। वहीं, विदेश मंत्रालय ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 3.6 लाख भारतीयों को वापस लाया गया।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों को कोविड सेंटर में जाना जरूरी नहीं, डॉक्टर घर आकर चेक करेंगे

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 सेंटर में जाकर असेसमेंट कराने की अनिवार्यता वाला फैसला वापस ले लिया है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई थी। अब संक्रमित होम क्वारैंटाइन में रह सकेंगे। ऐसे मरीजों कीनियमित तौर पर जांच के लिए डॉक्टर खुद उनके घर जाएंगे।

पिछले हफ्ते संक्रमितों की ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा तेलंगाना में रही

पिछले हफ्ते यानी 18 से 24 जून तक संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा तेलंगाना में बढ़ी। यहां ग्रोथ रेट 12% रही। जबकि देश के सबसे ज्यादा टॉप टेन संक्रमित राज्यों में यह राज्य 10वें नंबर पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर दो राज्य तमिलनाडु और हरियाणा हैं। यहां रोजाना औसतन 5% की दर से मरीज बढ़े। महाराष्ट्र में मरीजों का ग्रोथ रेट औसतन 3% रहा।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश:यहां गुरुवार को 147 संक्रमित मिले और 8 की जान गई। इंदौर में 46 और भोपाल में 32 पॉजिटिव बढ़े। 29 मरीजों के साथ राजभवन परिसर हॉटस्पॉट बन गया। यहां 4 दिन में 15 मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 595 हो गई, इनमें 2434 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 542 लोगों की मौत हुई।

फोटो ग्वालियर की है। यहां की फैक्ट्री में सैंपलिंग के दौरान मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य अनूप तेज गर्मी की वजह से बेहोश हो गया। उसकी तबीयत बिगड़ गई। टीम के अन्य सदस्यों ने बताया कि पिछले 6 घंटों से हम पीपीई किट में सैंपल ले रहे थे।

महाराष्ट्र:यहां गुरुवार को 4841 नए मरीज सामने आए और 192 मौतें हुईं। यह 24 घंटे में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 47 हजार 806 हो गई, इनमें 63 हजार 342 एक्टिव केस हैं। मुंबई में 1365 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।यहां 71 हजार के करीब मरीज मिल चुके हैं, जबकि 4060 ने जान गंवाई। महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों की दर 4.69% है।

मुंबई का धारावी इलाका कुछ समय पहले हॉट स्पॉट था। लेकिन अब यहां संक्रमणों की संख्या में गिरावट आ रही है। मंगलवार 5 और बुधवार 6 केस मिले। अब तक यहां 2189 केस मिल चुके हैं। फिलहाल यहां टीमें घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं और सैंपल ले रही हैं।

उत्तरप्रदेश: यहां गुरुवार को636 कोरोना मरीज मिले और 15 की जान गई। सहारनपुर जिले में तीन कोरोना मरीज मिले। इसके साथ जिले में 346 हो गए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार 193 हो गई, इनमें 6463 एक्टिव केस हैं। उधर, सैफई मेडिकल कॉलेज में 2 पॉजिटिव की मौत हो गई। यूपी मेंकोरोना से 611 लोग दम तोड़ चुके हैं।

बिहार:यहां गुरुवार को 215 मामले आए और एक मरीज की मौत हुई। मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 28 लोगों कीरिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में अब तक 8488संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें 1952 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक56 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान:यहां गुरुवार को 287 मामले सामने आए और 4 लोगों ने दम तोड़ा। जोधपुर में 52,जयपुर में 40 और पाली में 30 मरीज बढ़े। प्रदेश मेंसंक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार 296 हो गया, इनमें 3077 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 379 लोग जान गंवा चुके हैं।

फोटो जयपुर की। मेडिकल स्टाफ ने गुरुवार को शहर के परकोटे में सैंपल लिए।उधर, राज्य में कोरोना जांच के लिए इस्तेमाल की जा रही वीटीएम टेस्ट किट को लेकर विवाद सामने आया। कई अस्पतालों ने इसके रिजल्ट को लेकर शिकायत की है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


यह फोटो महाराष्ट्र के धारावी इलाके की है। गुरुवार को यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना मरीजों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *