Breaking News

महाराष्ट्र में आज रिकॉर्ड 178 की मौत, तमिलनाडु के 4 जिलों में 19 से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन; अब तक 3.36 लाख संक्रमित



तमिलनाडु सरकार ने राजधानी चेन्नई के अलावा तिरुवल्लुर, कांचीपुरम औऱ चेंगलपट्टू में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इन शहरों में 19 से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। राज्य में संक्रमण के अब तक 44,661 मामले सामने आए हैं। इसमें से अकेले 70% चेन्नई से हैं।इधऱ, महाराष्ट्र में आज 2786 मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 178 संक्रमितोंकी मौत हुई।

अब राज्य में1 लाख 10 हजार 744 कोरोना मरीज हो गए।वहीं, 56 हजार 49 स्वस्थ हुए हैं और 4128 ने जान गंवाई हैं।

इधर,देश में सोमवार को रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हो गया।बीते 24 घंटे में 7419 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं।अब तक कुल 1,69,797मरीज स्वस्थ हुए हैं। टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई गई है। 15 दिन पहले तक हर दिन 1.25 लाख तक टेस्ट हो रहे थे। वहीं, अब टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 1.50 लाख हो गई है।

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 38 हजार 639 हो गई है। सोमवार को अब तक 5627 मामले सामने आ चुके हैं।दिल्ली में 1647,जबकि तमिलनाडु में 1843 नए मरीज मिले महाराष्ट्र में 3394 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

शाह ने संभाला दिल्ली में मोर्चा

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। शाह ने दिल्ली सरकार से कोरोना वॉर्ड में सीसीटीवी लगाने और डॉक्टरों-नर्सों की काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टियों को इस वक्त आपसी मतभेद भुला देने चाहिए। वे दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल मेंकोरोना के इलाज कीतैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे।

पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े

बीते पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े हैं। रविवार को 11 हजार 373 नए मामले आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 33 हजार 136 हो गई है। कोरोना का ग्राफ ऐसे ही आगे बढ़ा तो जून के अंत तक संक्रमितों की संख्या 5 लाख पर पहुंच सकतीहै। डबलिंग रेट में 17.4 दिन है। इस हिसाब से 18 जुलाई तक यह संख्या 10 लाख और अगस्त के पहले हफ्ते में 20 लाख हो सकती है।

20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट से भोपाल बाहर

देश के 20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट में अब मध्यप्रदेश से सिर्फ इंदौरबचा है। इंदौर 7वें नंबर पर है।भोपाल बाहर हो गया है। पहले भोपाल 11वें और इंदौर चौथेनंबर पर था। रिकवरी रेट में भी मध्यप्रदेश से आगे सिर्फ राजस्थान है। मध्यप्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 71.1% और राजस्थान में 75.3% है।

15 दिन का ट्रेंड: रिकवरी में चंडीगढ़ टॉप, पंजाब पिछड़ा

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156

अपडेट्स…

  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सोमवार को बताया कि एक मई के बाद उसने 4450 श्रमिक ट्रेनों के जरिए 60 लाख मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। इससे रेलवे को 360 करोड़ रु. की कमाई हुई।
  • अब महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वालों को 7 दिनइंस्टिट्यूशनल और इतने ही दिन होम क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु के लोगों को 3 दिन सरकारी सेंटर में क्वारैंटाइन होना होगा।
  • सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने महाराष्ट्र को रोजाना 100 फ्लाइट के संचालन की मंजूरी दी है। पहले यहां से 50 फ्लाइट की आवाजाही की ही इजाजत थी।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और दिल्ली से आने वाले लोगों को 3 दिन इंस्टिट्यूशनल और 11 दिन होम क्वारैंटाइन में रहना होगा।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में फिर से लॉकडाउन की योजना बनाई जा रही हैलेकिन, ऐसी कोई योजना नहीं है।
  • तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटाला राजेंद्र ने कहा- प्राइवेट अस्पतालों और लैबमें कोरोना टेस्टिंग की कीमत तय की गईहै। अब टेस्ट के लिए 2200 रु, वेंटिलेटर के बिना सामान्य आइसोलेशन- 4000 रु. प्रति दिन, आईसीयू वेंटिलेटर 9000 रु. प्रति दिन लगेंगे।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश:यहां सोमवार को संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए। भोपाल में 40, इंदौर में 6, उज्जैन में 9 मरीज मिले।प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 935 हो गई। अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 465 की जान गई। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला।
  • उत्तरप्रदेश: यहां रविवार को 497 संक्रमित मिले और 14 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 70 मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्टपॉजिटिव है। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 615 हो गया, इनमें से 4948 एक्टिव केस हैं। कोरोना से 399 ने जान गंवाई।
यह फोटो प्रयागराज में गंगा की है। अनलॉक-1 में फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू हुआ है, ऐसे में अब नदियों का पानी फिर प्रदूषित होने लगा है।
  • महाराष्ट्र: राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड2786 मरीज मिले, जबकि 178 की मौत हुई।अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 744 हो गई। वहीं 56 हजार 49 स्वस्थ भी हुए हैं।सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 5071 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है।
यह फोटो मुंबई की मरीन ड्राइव की है। यहां लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी तोड़े जा रहे हैं।
  • राजस्थान: यहां सोमवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 2 मरीजों ने जान गंवाई। धौलपुर में 44, जोधपुर में 30 और जयपुर में 29, भरतपुर में 2, कोटा में 2, अजमेर में 4, अलवर में 9 , झुनझुनु में 18, सवाई माधोपुर और गंगानगर में 5 औरउदयपुर, नागौर, दौसा, टैंक में1-1रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 772 हो गई। कोरोना से अब तक 294 मरीजों की मौत हुई।
  • बिहार: यहां सोमवार को187 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया में 22, सीवान में 16, मधबुनी में 12, मुजफ्फरपुर में 18 नए मरीज मिले।प्रदेश में कुल 6662लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2570 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 38 लोग जान गंवा चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


फोटो नई दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल की है। यहां पीपीई किट पहने हेल्थ वर्कर्स मरीज को अस्पताल के भीतर ले जा रहे हैं।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *