Breaking News

दो तिहाई मामले सिर्फ 5 राज्यों में, मोदी ने मंत्रियों के साथ संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की; देश में अब 3.10 लाख केस



देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 10हजार 776 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियरमंत्रियों और अफसरों के साथ संक्रमण से निपटने कीतैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान महाराष्ट्र औरदिल्ली समेत सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हालात पर चर्चा हुई। मोदी 16 और 17 जून को छठी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे।

मीटिंग के बाद पीएमओ ने बताया कि देश में कोरोना के दो तिहाई मामले 5 राज्यों में हैं। बड़े शहरों में ज्यादा संक्रमण फैल रहाहै। यहां पर कोरोना संकट से निपटने के लिए टेस्टिंग, बेड की संख्या और जरूरी सेवाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मानसून सीजन के मद्देनजर अस्पतालों में बेड और कोरोना वॉर्ड की जरूरतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को राज्यों के साथ इमरजेंसी प्लानिंग करने के लिए कहा है।

प्रधानमंत्री के साथ आज हुईबैठक में केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के डायरेक्टर और एम्पावर्ड ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। इसके बाद गृह मंत्री शाह औरस्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन रविवार को एलजी अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औरएम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरियाके साथ बैठक करेंगे। राजधानी में संक्रमितों की संख्या 36 हजार से ज्यादा हो गई है।

उधर, महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट लैब में किए जा रहे कोरोना टेस्ट की फीस को कम करदिया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को बताया कि फीस 4500 रुपए से2200 रुपए कर दी है।घर से सैंपल लेने पर 2800 रुपए फीस देनी होगी।उन्होंने कहाकि इससे लोगों को राहत मिलेगी। उधर, भारत और बांग्लादेश के बीच पश्चिम बंगाल से कारोबारशनिवार से फिर शुरू हो गया। महामारी की वजह से 23 मार्च को दोनों देशों के बीच कारोबार बंद कर दिया गया था।

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156
7 जून 10882
9 जून 9979

पिछले 24 घंटे में 11 हजार 458 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11 हजार 458मामले सामने आए। वहीं, 386 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देशभर में मरीजों की कुल संख्या 3 लाख 8 हजार 993 हो गई। इनमें 1 लाख 45 हजार 779 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 1 लाख 54 हजार 330 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट्स

  • दिल्ली में टेस्टिंग विवाद पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर आपको राजधानी में टेस्टिंग बढ़ानी है तो इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से कहिए कि वे अपनी गाइडलाइंस में बदलाव करे। हम आईसीएमआर की गाइडलाइन के बाहर नहीं जा सकते। आप आईसीएमआर से और केंद्र सरकार से कहिए कि उसको खोल दे जो भी चाहे जा कर टेस्ट करा ले।
  • चेन्नई के एमआईओटी इंटरनेशन हॉस्पिटल ने बताय कि एआईएएमडीके का एक विधायक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

महाराष्ट्र में 3 दिन में 10354 संक्रमित बढ़े, यहां सबसे ज्यादा 20% मरीज 31 से 40 साल के

महाराष्ट्र एक लाख कोरोना मरीजों वाला देश का इकलौता राज्य बन गया। यहां 1 लाख 1हजार 141 मरीज हो गए।शुक्रवार को राज्य में 3493संक्रमित मिले। इससे पहले,11 जून को 3607 और 10 जून को 3254 संक्रमित मिले थे।

महाराष्ट्र केस्वास्थ्य विभाग ने अब तक93 हजार 804 मरीजों का उम्र के हिसाब सेएनालिसिस किया है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज 31 से 40 साल की उम्र के हैं, जो राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या का 20.10% है। इसी तरह 21 से 30 साल की उम्र के 17890 संक्रमित मिले। वहीं, राज्य में 10 साल की उम्र तक के 3081 बच्चे संक्रमित हुए।

देश में शुक्रवार को 7259 मरीज ठीक हुए, यह 14 दिन बाद दूसरा बड़ा आंकड़ा

उधर, देश मेंस्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कल 7259 मरीज ठीक हुए। इससे पहले 29 मई को सबसे ज्यादा 11 हजार 736 मरीज ठीक हुए थे।पश्चिम बंगाल 10 हजार मरीजों वाला देश का 8वां राज्य हो गया। तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 40 हजार के पार हो गई।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: भोपाल जिले में शनिवार को 63, इंदौर में 57 और उज्जैन में आठ पॉजिटिव मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 443 हो गई है। भोपाल के स्वास्थ्य अफसर ने बताया कि 1964 सैंपल में से 63 पॉजिटिव मिले। जिले में 2145 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 69 की मौत हो गई।

यह फोटो भोपाल की है। यहां हायर सेकंडरी की परीक्षाएं चल रही हैं। सावधानी के तौर पर क्लास के बाहर सभी स्टूडेंट्स के जूते और सैंडिल उतरवा लिए गए।

उत्तरप्रदेश: बस्ती जिले में शनिवार को आठ पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर जिले में मरीजों की संख्या अब तक 253 तक पहुंच गई है। इनमें से 169 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनों से टेस्ट होंगे। इससेकुछ घंटों के भीतर ही रिपोर्ट आ जाएगी।

महाराष्ट्र:महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शनिवार को कोरोना के 87 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2622 हो गई।इससे पहले, राज्य मेंशुक्रवार को कोरोना के 3493 केस मिले और 127 मरीजों की मौत हुई थी।

यह फोटो मुंबई की है। संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कब्रिस्तान में उसके रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार किया। मुंबई में शुक्रवार को 61 लोगों की मौत हुई।

राजस्थान: राजस्थान मेंशनिवार सुबह कोरोना संक्रमणके 118मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 39, पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में 5, नागौर में 4, चूरू, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, अलवर, बाड़मेर और टोंक में 2-2, झालावाड़ और दूसरे राज्य से आए 1-1 मरीज शामिल हैं। इसके साथराज्य में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12 हजार 186 पहुंच गया। वहीं, पिछले 12 घंटे मेंराज्य में संक्रमण से3 लोगों ने दम तोड़ा।इनमें जयपुर में 2 और पाली में 1 मरीज की जान गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से जाने वालीमौतों का कुल आंकड़ा 275 परपहुंच गया।

बिहार: बिहार में शनिवार को 87 मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 15 लोग बांका से हैं। इनके अलावा, पटना में 14, पूर्णिया में 13, भोजपुर में 6, औरंगाबाद में 6, सीतामढ़ी में 6, रोहतास में 3, किशनगंज में 2, नवादा में 2, जहानाबाद और दरभंगा में एक-एक मरीज मिला। वहीं, बक्सर, मुजफ्फरनगर, गोपालगंज, मधेपुरा,लखीसराय में एक-एक पॉजिटिव मिला।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार से शनिवार तक राज्य में एक व्यक्ति मौत हुई।

यह फोटो पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। शनिवार को 170 प्रवासी मजदूर स्पेशल फ्लाइट्स से अहमदाबाद से यहां पहुंचे। इनकी टिकट का खर्च बैंगलोर नेशनल स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के एल्युमिनाई स्टूडेंट्स ने उठाया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को छठी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे। (फाइल)

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *