गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल के जरिए ज्ञापन भेजकर गुहार लगाई है कि है कि वह नवंबर से शुरू होने वाले शादी के सीजऩ में उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या 30 से बढ़ाकर 300 से 400 तक कराने की सार्वजनिक घोषणा की जाए ।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चावला और महामंत्री रमाकांत त्रिपाठी ने पत्र में कहा है कि मार्च से लॉकडाउन होने के कारण टेंट कारोबार और इससे जुड़ा व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। अब शादी सीजऩ नवंबर से शुरू होगा। इस पर ही उम्मीद टिकी हुई हहै। नए सीजऩ में ब्याह शादी के दौरान उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या 300 से 400 करने की अनुमति अभी से ही केंद्र सरकार सार्वजनिक घोषणा करनी चाहिए, ताकी इस व्यवसाय आदि से जुड़े कारोबारियों को राहत मिल सके। पत्र में लॉकडाउन के असर से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है । बताया गया कि लॉकडाउन के लागू होने से किस तरह से टेंट, बैंकट, फॉर्म हाउस, फ्लॉवर डोकोरेशन, लाइट डेकोरेशन, कैटरिंग आदि का कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ गया है। प्रदेश भर में इससे जुड़े कई करोड़ लाख लोग भी प्रभावित हुए है। ऐसे में समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा करने की अनुमति देने की मांग भी की गई है।