न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर मारने वाले भारत के बॉर्डर के पास गोलियां बरसाने और एक भारतीय को मौत के घाट उतारने वाला नेपाल के दुस्साहस की आखिर क्या वजह है। सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सर्जिकल स्ट्राइकों और उसके आतंक के अड्डों को घर में नेस्तो नाबूद करने वाले भारत को नेपाल किसके इशारे पर आंख दिखा रहा है। भारत का दोस्त माना जाने वाला नेपाल इतना कैसे बदल गया। ये तमाम सवाल बेहद अहम हैं। साथ ही देश के अंदर की सियासत को समझना होगा कि यह समय और यह मुद्दा राजनीति करने के बजाय सरकार से सहयोग करने और देश की एकता को बनाए रखने का है। क्योंकि एक तरफ पाकिस्तान पहले से ही भारत विरोधी सोच के साथ साजिशों को अंजाम देता रहता है। लेकिन अब चीन और नेपाल भी लगातार भारत के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। लद्दाख में चीनी सेना के कथित कब्जे की खबरों के बीच विपक्ष के सवाल देशहित में जायज हो सकते हैं लेकिन उनको लेकर नकारात्मकता के बजाए सरकार के साथ सकारात्मकता से साथ समनव्य ज़रूरी है। राजनीति करने के बहुत मुद्दे होते हैं लेकिन फिलहाल देश के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर हालात ऐसे हैं हर भारतीय को संयम के साथ देशहित में सोचना जरूरी हो गया है।#nepalfiring #indiaandnepaldispute #india_nepal_dispute #india_nepal #indiaandnepal #azadkhalid #newswithazadkhalid