
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में टिकटॉक बना रही एक लड़की को संदिग्ध हालात में गोली लग गई। लड़की को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लड़की के पेट में गोली लगी है और फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसएचओ कवि नगर मोहम्मद असलम ने सोमवार को बताया कि शाहपुर बम्हैटा में रहने वाले सुनील यादव की लड़की करिश्मा राधा कुंज स्थित डेयरी में सफाई करने के लिए गई थी। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार यहां एक थैले में उसे तमंचा रखा हुआ मिल गया, जिसे वह साफ करने लगी। इसी दौरान गोली चल गई, जो कि करिश्मा के पेट में लगी। करिश्मा को पांडव नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि करिश्मा टिकटॉक का वीडियो शूट कर रही थी। इसी दौरान उसे गोली लग गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । करिश्मा का बयान अभी तक नहीं हो पाया है। बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।