गाजियाबाद (8 जून 2020)- फीस माफी को लेकर चल रहे अभिभावक संघों के अभियान व स्कूल खोलने को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय में डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में स्कूल संचालकों ने डीएम के समक्ष अभिभावकों द्वारा फीस जमा न करने का मुद्दा रखा। स्कूल्स प्रबंधन ने कहा कि अभिभावक तीन महीने की फीस जमा नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से स्कूल के शिक्षक व अन्य कर्मचारियों का वेतन रिलीज़ करने में दिक्कतें आ रही हैं। यहां तक की ट्रांसपोर्टशन फीस भी जमा नहीं हुई है। ऐसे में स्कूल कहां से बसों के ड्राइवर, परिचालकों व अन्य स्टाफ का वेतन जारी करें। स्कूल्स ने डीएम को बताया कि अभिभावक संघ द्वारा फीस माफी को लेकर अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिसकी वजह से अभिभावक फीस जमा कराने से कतरा रहे हैं। इसकी वजह से स्कूल के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। डीएम ने प्रबंधन की बात सुनने के बाद कहा कि कल इस मुद्दे पर अभिभावक संघों के साथ वार्ता की जाएगी। इसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, डीआईओएस रविदत्त आदि मौजूद रहे।