
गाजियाबाद, । कोरोना को लेकर भले ही प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी किए जाने के बावजूद प्रवेश को लेकर जीडीए अधिकारी आम आदमी को राहत देने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि जीडीए अधिकारियो ने बाहरी लोगों के जीडीए पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसके साथ ही जीडीए के सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।
जीडीए वीसी कंचन वर्मा की ओर से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत बाहरी व्यक्तियों की अभी जीडीए में पूरी तरह से एंट्री बंद रहेगी। इस गाइडलाइन का सर्कूलर शनिवार को ऑफिस के खुलते ही वितरित करा दिया गया है। नई गाइड लाइन में सभी कर्मचारियों को ऑफिस में आना होगा। अभी बायोमैट्रिक हाजरी पर रोक रहेगी। कर्मचारियों की जीडीए में शत प्रतिशत हाजरी होगी, मगर बाहरी व्यक्तियों की जीडीए में अभी पूरी तरह से एंट्री बंद रहेगी। इसके लिए जीडीए के बाहर गेट पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है। हालांकि जीडीए वीसी कंचन वर्मा पहले ही बाहर से आने वाले लोगों की अपने ऑफिस में एंट्री बंद कर चुकी है। नई गाइडलाइन अगले आदेश तक जारी रहेगी। जीडीए में कर्मचारियों की शत प्रतिशत हाजरी और बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने से कर्मचारी अब बिना कार्य के ही कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। ghaziabaddevelopmentauthority #gda #ghazaiabad_development_authority #gda_ban_external_entry #gdabanenrty #gda_ban_entry #oppositionnews #opposition_news