
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। आज बात करते हैं भारत में होने वाले दंगे यानि #riotsinindia या riots in india की। 22 मई 1987 अलविदा जुमा आज ही का दिन, मेरठ के हाशिमपुरा और मलियाना में सैंकड़ो मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गोलियों से छलनी कर दिया था। 33 लाल बाद भी क्या मुस्लिमों के खिलाफ पुलिस का या सरकारों रवय्या बदला है। यकीनन नहीं। लेकिन इससे भी ज्यादा अफसोसनाक बात ये है खुद मुस्लिम समाज में भी कुछ बेशर्म लोगों की सोच में तनिक भी फर्क नहीं आया है। भारत में होने वाले दंगे यानि #riotsinindia या riots in india एक ऐसा विषय है जिसकी स्टडी करने से आपको समाज के वो घिनौने चेहरे नज़र आएंगे जो हैं तो आपके आसापास आपके हमदर्दों की तरह। लेकिन उनकी असिलयत जब आपके समझ में आएगी तो आपको इनसे डर लगने लगेगा। तो आइए देखते न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में भारत में होने वाले दंगो यानि #riotsinindia या riots in india का सच। #भारतमेंहोनेवालेदंगे #riotsinindia #riots_in_india #hashimpura #maliyana #hashipuramassacre #hashimpura_massacre #maliyana_massacre #maliyanamassacre #meerutmassacare #azadkhalid #azadkhalid_hashimpura #maliyana_azadkhalid