
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है और आप देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। कानपुर में एक मजदूर के परिवार के पास खाने को नहीं था। विजय नाम का शख्स अपने चार बच्चों और परिवार की भूख को न देख सका। परिजनों के मुताबिक हर जगह से मायूस होकर विजय इतना टूट गया कि उसने फांसी लगा कर मौत को ही गले लगा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन इसी सब के बीच दिल्ली में तीसरे दिन भी सरकार की तरफ से लाखों करोड़ के पैकेज बांटे गये। और भी बहुत कुछ हुआ है देश में सभी कुछ देखने के लिए साथ रहें प्राइम टाइम न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद में। और हां आप हमको कमेंट करके अपने आसपास की ख़बरों से आगाह रकर सकते हैं।#Pprimetime #primetimenews #primetimenewsazadkhalid #azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #suicideinkanpur #reliefpackage #nobanonazan #aazan_no_ban #no_ban_azan #aazan_with_azadkhalid#migrant_labourers_on_railway_track #supremecourt_on_railwaytrack