उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को कहा कि यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 तक पहुंच गई है। इनमें से 45 मरीज इलाज कर घर जा चुके हैं। कोरोना का संक्रमण यूपी के 41 जिलों तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में 931 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। अभी तक आइसोलेशन में 576 मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि8084 लोग क्वारैँटाइन किए गए हैं। यूपी में सबसे अधिक अब तक आगरा में 104 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक संक्रमण के जो भी मामले सामने आए हैं वो 80 फीसदी हॉटस्पॉट इलाकों से जुडे हएु हैं। पूरे प्रदेश में डोर टू डोर सामानों की डिलिवरी हो रही है। यूपी के 15 जिलों में 133 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं,जहां 1061000 की आबादी रह रही हैं। अवस्थी ने कहा कि कालाबाजारी को लेकर अब तक 15378 एफआईआर दर्ज की गई है।
राज्य में अब तकअब तक 5477 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण
प्रदेश में अब तक 5477 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण हैं। उत्तरप्रदेश के 41 जनपदों में पांव कोरोना पसार चुका हैं।उत्तरप्रदेश के 41 जनपदों में अब तक कुल 480लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं।कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 10,559 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 10,012 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।कोरोना प्रभावित देशों से अब तक कुल 68610 लोग उत्तर प्रदेश वापस लौटे हैं। प्रदेश में कुल 22273 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 8084 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
अब तक प्रदेश के 9 जनपदों से 45 लोग डिस्चार्ज किए गए
आगरा से 10, गाजियाबाद से 5, नोएडा से 12 एवं लखनऊ से 5, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 1 व लखीमपुर खीरी से 1 व मेरठ से 9 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 6मौतें हुई हैं। मेरठ, बस्ती, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद और बुलन्दशहर जिले में अब तक 1-1 मौतहुई हैं।