उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ शनिवार देर रात गंगा नदी में छलांग लगा दी। जब बच्चे डूबने लगे तो महिला तैरकर बाहर आ गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश में जुटी है। ये मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव का है। महिला का आरोप है कि, पति से आए दिन के विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी मंजू यादव (36) देर रात अपने पांच बच्चों, वंदना (12 वर्ष), रंजना (10 वर्ष), शिवशंकर (08 वर्ष), पूजा (06 वर्ष) व संदीप (05 वर्ष) भदोही स्थित गंगा घाट पर पहुंची। यहां उसने सभी के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, वह खुद तैरकर बाहर निकल गई। लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। इसके बाद वह नदी किनारे आकर बैठ गई। रविवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो बैठने का कारण पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि पांच बच्चों को नदी में डुबो दिया है।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला से पूछताछ कर उसके पति को बुलाया। वह शनिवार रात एक रिश्तेदार को लेकर झारखंड गया था। पति का कहना है कि, उसकी पत्नी बिलकुल स्वस्थ्य है। लेकिन उसने ये कदम क्यों उठाया, समझ नहीं आ रहा है। वहीं, बच्चों की मां ने कहा- पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आए दिन वे मारते पीटते थे। जिसके चलते उसने ऐसा निर्णय लिया। कोतवाल कृष्णानंद राय ने बताया कि, गोताखारों की मदद से बच्चों की तलाश चल रही है। ये आत्मघाती कदम उठाने के कारणों की भी जानकारी ली जा रही है।