उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। मेरठ में अब तक 47 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इस बीच मेरठ के लोगों के लिए शनिवार को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 12 की रिपोर्ट इलाज के बाद निगेटिव आ गयी है। जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है,उन्हें आज मेडिकल अस्पताल से छुटटी दी जा सकती है। छुटटी मिलने के बाद भी इन सभी को होम क्वारैनटाइन में रखा जाएगा।
मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे जांच के लिए 57 सैंपल
सीएमओ डा राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को 57 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजे गए थे, इनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इनमें से तीन को पांचली खुर्द में बनाए गए एल—1 श्रेणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन जलीकोठी एरिया के रहने वाले हैं। जिस इलाके में ये रहते थे उसे पूरी तरह सील किया जा रहा है।
इसके अलावा पहले से भर्ती 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, इनमें महाराष्ट्र से आए कोरोना पॉजिटिव परिवार और रिश्तेदार शामिल हैं। इन सभी को आज अस्पताल से छुटटी देकर घर भेजा जा सकता है। अस्पताल से छुटटी मिलने के बाद भी इन्हें घर पर ही होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इस दौरान वह घर में ही रहेंगे, घर के बाहर नहीं निकलेंगे।