कोरोनावायरस (कोविड-19) कम्युनिटी स्तर पर न फैले इसके लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। ज्यादातर लोगों ने घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच ली है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे समाज के दुश्मन हैं जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को लोग समझा रहे हैं, जरुरत पड़ने पर उन पर कार्रवाई भी हो रही है। झांसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद गुप्ता ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को बुंदेली गीत के जरिए समझाया है। हाथ में घुंघरू बांधकर मेज पर थाप देते डॉक्टर का गीत सोशल मीडिया पर वायरल है।
कोरोना को नजरअंदाज न करें
डॉ. प्रमोद गुप्ता ने अपने वीडियो में लोगों से अपील करते हुए कहा- जो लोग कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज करते हुए लॉकडाउन तोड़ रहे हैं, मैं उन लोगों से हाथ जोड़कर अपने गीत के माध्यम से अपील करता हूं कि वह लोग लॉकडाउन को तोड़ना बंद करें। जिससे कोरोना जैसी महामारी को अपने देश में आगे बढ़ने से रोका जा सके। इसके बाद वह गाना गाते हैं, लॉक डाउन न तोड़ो कही मान लो, भईया पूरी बात जान लो…।
राज्य में अब तक 431 संक्रमित
देश-दुनिया में कोरोनावायरस से हाहाकार की स्थिति है।शुक्रवार को यूपी में 47 नए मामले सामने आए,जिससे अब उप्र में संक्रमितों की संख्या 431 हो गई है, जो अब कुल टेस्टिंग 9041 का 4.77 फीसदी है। इनमें 246मामले तब्लीगी जमातियों के हैं। अब तक 40 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं,इनमें महज 9 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के मरीज 10 या उससे अधिक हैं।