देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सात साल के बच्चे ने अपने गुल्लक को तोड़कर पांच हजार रुपए पीएम केयर फंड में दान किए हैं। बच्चा शुक्रवार को अपने दादा व पिता के साथ मिनी पीएमओ पहुंचकर गुल्लक सौंपा है। जिसे तोड़कर रुपए निकाले गए। बच्चे के इस कार्य हर तरफ चर्चा है।
खोजवां बाजार निवासी रवि भान मिश्रा एलकेजी का छात्र है। छात्र रविभान शुक्रवार को अपने दादा राधेश्याम मिश्रा, पिता राम मोहन मिश्रा व पड़ोसी डॉ. उत्तम ओझा के साथ जवाहरनगर स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय पहुंचा। जहां उसने कार्यालय के प्रतिनिधि शिवशरण पाठक को गुल्लक सौंप दिया। जिसे तोड़ा गया तो उसमें से 5000 रुपए निकले। इस राशि को भारतीय स्टेट बैंक में प्रधानमंत्री कोविड केयर फंड में जमा कर उसकी रसीद सौंप दी गई।
छात्र के दादा राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि इस बालक के मन में शुरू से इच्छा थी कि यह पैसा हमारा देश के काम आए और इस निमित्त उसने प्रधानमंत्री के धानमंत्री केयर फंड में दान देने का हमने निश्चय किया और इसके लिए हमने डॉ. उत्तम ओझा से संपर्क किया और वह हम लोगों को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में ले गए। जहां पर कार्यालय के प्रतिनिधि शिवशरण पाठक जी ने यह राशि स्वीकार कर हमें कृतार्थ किया।