प्रतापगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित तीन जमातियों समेत 13 पर जानकारी छिपाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। तीनों महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले हैं। आरोप है कि, दिल्ली के मरकज में आयोजित जमात में शामिल होने के बाद ये भिवंडी से होते हुए यूपी के प्रतापगढ़ पहुंचे। जमातियों में संक्रमण मिलने के बाद इन्हें पकड़ा गया। जबकि प्रशासन ने खुद सामने आकर इलाज कराने की अपील की थी।
जेठवारा पुलिस ने बीते दो अप्रैल को एक मदरसे से 14 जमातियों को पकड़ा था। इनके लार का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार शाम रिपोर्ट आई तो महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले तीन जमाती पॉजिटिव मिले। जबकि, 11 की रिपोर्ट निगेटिव आई। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि, ये सभी भिवंडी से 18 मार्च को दिल्ली गए थे। वहां 20 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में थे। उसी दिन शाम को संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़कर 21 मार्च की सुबह प्रयागराज जंक्शन उतरे। वहां एक गाड़ी बुक कर ये जेठवारा के सबलगढ़ स्थित मस्जिद और मदरसे में पहुंचे। इन्हें यहां के एक रिश्तेदार ने ठहराया था।
सभी को डेरवा सीएचसी में क्वारैंटाइन किया गया। अब जेठवारा पुलिस ने 13 जमातियो के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270 की धाराओ में केस दर्ज किया है। डीएम व एसपी ने डेरवा बाजार का किया निरीक्षण किया। लाकडाउन का पालन कराने और गांव को सैनिटाईज करने के लिए अफसरों को निर्देश दिया है। एहतियातन डेरवा बाजार और सबलगढ़ गांव सरल कर दिया गया है।