उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पहले 70 वर्षीय मरीज ने सोमवार को बीमारी को मात दे दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद खुद सीएमओ, डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ और पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान वे हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। मरीज को घर भेज दिया गया है। लेकिन 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहने की हिदायत दी गई है।
कानपुर में 23 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग 20 मार्च को अमेरिका से कानपुर आए थे। लक्षणों के आधार पर उन्हें क्वारैंटाइन रखा गया था। 23 मार्च को पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कानपुर के पहले कोरोना मरीज के रूप में कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनके परिवार के बाकी लोगो की जांच रिपोर्ट कराने पर निगेटिव आई थी।
प्रशासन ने बुजुर्ग के निवास स्थान एनआरआई सिटी को पूरी तरह सैनिटाइज भी किया था। 15 दिन बाद ये बुजुर्ग जब ठीक होकर घर जाने लगे तो कानपुर के सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला समेत सभी डॉक्टरों और नर्सो ने लाइन से सोशल डिस्टेंस बनाते हुए जमकर तालिया बजाकर इनका स्वागत किया। सीएमओ ने कहा- ये शहर के पहले मरीज थे। जिनको हमारे डॉक्टरों और नर्सो ने कड़ी मेहनत करके इनको ठीक किया। आज इनको सकुशल हम घर भेज रहे हैं।