उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिनाहट थाना क्षेत्र के भदरौली कस्बे में रविवार की दोपहर भीड़ ने दो सिपाहियों पर हमला कर दिया।लॉकडाउन का उलंघन कर रहे लोगों को ये सिपाहीसोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझा रहे थे।भीड़ ने सिपाहियों की पीटा। सिपाहीजसपाल व योगेंद्र को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। सिपाहियों पर हमला करने के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
सीओ बोले- होगी कठोरतम कार्रवाई
सिपाहियों पर हमले की सूचना पाकर थानाध्यक्ष पिनाहट अंजीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। क्षेत्राधिकारी हरीशचंद्र टमटा बताया- करीब 15 उपद्रवियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उप्र में अब तक 249 मामले
यूपी में अब तक 249 संक्रमित हो गए हैं। इनमें नोएडा 58, आगरा 44, मेरठ 32, लखनऊ 10, गाजियाबाद 14, सहारनपुर 13, कानपुर 7, महाराजगंज, बरेली और शामली 6-6, वाराणसी, बस्ती 5-5, फिरोजाबाद, हाथरस 4-4, जौनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, औरैया 3-3, मीरजापुर, पीलीभीत, बागपत 2-2, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बांदा, शाहजहांपुर, बाराबंकी एक-एक का संक्रमित शामिल है। शनिवार देर शाम तक 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें आगरा में 25, मेरठ 7, गाजियाबाद 4, नोएडा 8, गाजीपुर 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, हापुड़ 2, औरैया 3, प्रतापगढ़ में एक, मिर्जापुर 2, बांदा में एक, आजमगढ़ में एक, बाराबंकी का एक लोग शामिल हैं।