उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार सुबह लॉकडाउन के दौरान गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई।करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा में हुई इस वारदात में युवक ने चाय की दुकान पर चर्चा के दौरान तब्लीगी जमातियों पर टिप्पणी की थी। इस पर गुस्साए एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ये है पूरा मामला
करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा गांव निवासी लोटन निषाद रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे किसी काम से घर से बाहर निकला था। वह एक चाय की दुकान पर था, तभी उसका जमातियों पर टिप्पणी करने को लेकर गांव निवासी मोहम्मद सोना से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच मोहम्मद सोना ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से लोटन निषाद की मौत हो गई।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मोहम्मद सोना को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपनी सुपुर्दगी में लिया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
लॉकडाउन के बीच कैसे खुली दुकान?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा- लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान का खुलना नियम विरूद्ध है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। लॉकडाउन का पालन कराने में लापरवाही बरती गई है।
यूपी में करीब सौ जमाती संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या ढाई सौ से भी ज्यादा हो गई है। इनमें लगभग सौ संक्रमित लोग निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात से शामिल होकर लौटे लोग हैं। रविवार को मेरठ में सात लोग जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी तब्लीगी जमात से लौटे थे।