उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैल रहा है। देश का सबसे बड़ा राज्य होने की वजह से यूपी में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उत्तर प्रदेश में संख्या 210 हो गई हैं। इनमें 18 जिलों के94 मरीज निजामुद्दीन मरकज से लौटे तब्लीगी जमाती है। सबसे ज्यादा संक्रमित जमाती आगरा में मिले हैं। जबकि, कुल संक्रमितों में सबसे ज्यादा 55 नोएडा में हैं। उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में अब कोरोना पॉजिटिव के मामले हो गए हैं।
आगरा में सबसे ज्यादा संक्रमित जमाती
94 संक्रमित जमातियों में से सबसे ज्यादा 29 आगरा के हैं।आगरा जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या 45 पहुंच चुकी है। पूरे इलाके को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया हैं। क्वारैंटाइन किए गए मरीजों की निगरानी की जा रही है।
हाथरस: चार जमातियों में कोरोना की पुष्टि
हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र से पिछले दिनों पकड़े गए जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चारों संक्रमितों को मुरसान के सरकारी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं जिला प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री समेत तमाम जानकारियां जुटाने में लग गया है।महाराजगंज जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं । निजामुद्दीन के तब्लीगी मरकज में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को जिला अस्पताल के क्वारन्टीन वार्ड में किया शिफ्ट हैं।
18 जिलों में 94 जमाती संक्रमित मिले
निजामुद्दीन मरकज में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए यूपी के 18 जिलों के94 लोग अब तक संक्रमित मिले हैं। इनमेंआगरा के 29, गाजियाबाद के 4, कानपुर के 6, वाराणसी के2, शामली के 5, जौनपुर के 2, बागपत के 1, मेरठ के 5, गाजीपुर के 3, आजमगढ़ के 3, फिरोजाबाद के 4, हरदोई का 1, प्रतापगढ़ के 3, सहारनपुर के 13, महाराजगंज के 6, हाथरस के 4, शाहजहांपुर के 1 और बांदा का एक जमाती शामिल है।