कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए घोषित लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाघ के हमले बढ़ गए हैं। गुरुवार रात टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल से निकलकर बाघ ने एक किसान व उसके नौकर को अपना निवाला बना लिया। दोनों के क्षतविक्षत शव शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में पड़े मिले। बाघ ने शरीर से सिर को धड़ से अलग कर दिया था। शवों को उठाने के लोग खेत में पहुंचे तो बाघ फिर निकल आया। इससे भगदड़ मच गई। बाघ अभी भी शव के आसपास खेतों में छिपा है। वन विभाग बाघ की घेराबंदी के लिए कॉबिंग कर रही है। यहां बीते 10 दिनों में बाघ ने चार लोगों का अपना शिकार बनाया है।