देशभर में चल रहे तब्लीगी जमात के खौफ के बीच शहर की एक मस्जिद में पिछले दस-बारह दिनों से रुके कानपुर के आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि वह लोग दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे या नहीं। वहीं लॉकडाउन के दौरान गैर राज्यों से जिले में बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से पलायन करके वापस लौटे हैं। जिसके चलते यहां की 496 ग्राम पंचायतों में साढ़े आठ हजार लोग क्वारैंनटाइन किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने अलग- अलग जरूरत के लिए मांगे गए पासों पर रोक लगा दी है। बृहस्पतिवार की सुबह से ही पुलिस सभी मुख्य चौराहों व सड़कों पर सक्रिय हो गई। वाहन चालकों को रोककर उनको वापस लौटाया जा रहा है। पैदल जाने वाले लोगों को भी तुरंत अपने घर पहुंचने की चेतावनी दी जा रही है।
जिले में तीन स्थानों पर ठहरे दिल्ली, कोलकाता, पौड़ी गढ़वाल से आए तब्लीगी जमात के 21 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 23 तब्लीगी जमातियों का सैंपल भेजा गया था, इनमें दो लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद इनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
विदेश और गैर राज्यों से आने वालों पर कड़ी नजर
विदेशों से या गैर राज्यों के बड़े शहरों से अपने घर वापस लौट रहे हैं। उन पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं। सूचना मिलने पर तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिनमें कोरोनावायरस के सिम्टम्स नजर आते हैं उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। जो स्वास्थ्य दिख रहे हैं उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। ये लोग स्कूलों, महाविद्यालयों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों में क्वारंटीन किए गए हैं।