उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा देश इस समय कोरोनावायरस के संकट से जूझ रहा है। इस संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। सरकार लोगों से अपील भी कर रही है कि लोग आगे बढ़कर लोगों की सहयोग करें। इस बीच वाराणसी और लखनऊ समेत कई जगहों से लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आ रहे हैं और मुख्यमंत्री आपदा कोष में दान दे रहे हैं। किसी ने स्वेच्छा से डीएम से मिलकर सीएम आपदा राहत कोष में दस लाख रुपए का दान किया तो किसी ने गरीब लोगों के बीच मॉस्क और भोजन बांटकर अपना योगदान दिया।
कोविड 19 के विरूद्ध राज्य सरकार की लड़ाई में भागीदारी करते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में लखनऊ ज़िला कलेक्टर श्री अभिषेक प्रकाश को दस लाख रुपए की सहायता राशि दी गई।संस्थान के चेयरमैन डॉ संगम मिश्र के निर्देश पर सेंट्रल एकेडमी लखनऊ ज़ोन के निदेशक श्री हरीश पांडेय ने ज़िला कलक्टर को दस लाख रूपये का चेक उनके कार्यालय में दिया । राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 के विरूद्ध सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की गई एवं आगे भी शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा अधिक से अधिक सहयोग राशि एकत्रित करने एवं अन्य सहयोग देने का वचन लिया गया।
बनारस; डीएम के अर्दली ने राहत कोष में दिए चार हजार रुपए
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अर्दली राम याद यादव द्वारा कोरोना वायरस आपदा राहत के लिए आज रु 4000 का चेक जिलाधिकारी को सौंपा गया। यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सबको आगे बढ़कर समाज के निचले तबके के लोगों का सहयोग करना चाहिए।
महामारी के बीच नर सेवा ही नारायण सेवा का संकल्प लेकर 20 हजार से ज्यादे लोगों की मदद की
बलिया के स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और रोहित कुमार सिंह इन दिनों पूर्वांचल में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल दोनों ही कोरोनावायरस महामारी की विभीषिका में गांव गांव सड़कों मोहल्लों में जरूरत मंदों तक मास्क, खाना, साबुन, सेनिटाइजर पहुंचा रहे हैं। रोहित कुमार ने दैनिक भास्कर ऍप से बताया कि पांच साल पहले दोनों लोगों ने मिलकर युवा चेतना संगठन बनाया था। रोहित संगठन के राष्ट्रीय संयोजक है। यह संगठन किसानों ,मजदूरों भूखों , बेरोजगारों ,गांवो पर काम करती है और संकट के समय आगे बढकर लोगों की मदद करती है।