21 दिनों के लॉकडाउन के बीच उद्योग-धंधे बंद होने से तमाम लोग घर लौट रहे हैं। लेकिन, लंबी दूरी तक बाइक चलाना या पैदल चलना भारी पड़ रहा है। ऐसा ही मामला ललितपुर जिले में सामने आया है। तमिलनाडु से मुजफ्फरनगरजा रहे एक युवक की बाइक ललितपुर में फिसल गई,इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत नाजुक है।
मुजफ्फरनगर निवासी अकरम ने बताया कि वह औरउनके 4अन्य साथीतमिलनाडु के मुदरई में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया। जिसके चलते पांचों अलग-अलग बाइकसे मुजफ्फरनगर के लिए निकले। उन्होंने बताया कि मुदरई से मुजफ्फरनगर की दूरी 2693 किलोमीटर है। वे लोगबाइकसे 26 मार्च को चले थे।
लेकिन, जब वह 2034 किमी की दूरी तय कर मंगलवार रात ललितपुर स्थित मसौरा बैरियर के निकट पहुंचे तभी20 वर्षीय अफजाल की गाड़ी के सामने अचानक बिल्ली आ गई। इससे वह असंतुलित होकर गिरकर घायल हो गया। अकरम ने साथियों के साथ मिलकर एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत नाजुक बताई जा रही है।