गाजियाबाद (10 दिसंबर 2019)- ट्रेन में सफर के दौरान सावधान रहिए। इन दिनों मोबाइल और आपका क़ीमती सामान चोरों की नज़र में है। ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जीआरपी ने। गाजियाबाद जीआरपी ने लैपटॉप गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया गिरोह एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में लैपटॉप और मोबाइल चोरी किया करता था। खासतौर से यह गिरोह लैपटॉप पर काम करने वालों को निशाना बनाते थे। ट्रेन में मुसाफिर सोते ही लैपटॉप गायब कर दिया जाता था। पुलिस की मानें तो पकड़े गये लोगों में एक आरोपी की उम्र 50 साल और बीते 25 साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। उसके 2 साथी भी पकड़े गए हैं।
आरोपी जोकि पेंटिंग बनाना तो जानता है, लेकिन पेंटिंग के काम से उसका गुजारा नहीं चला और उसने ट्रेनों में चोरी करना शुरू कर दिया। पकड़े गए दो अन्य आरोपी महेंद्र से लैपटॉप खरीदा करते थे। महेंद्र ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। पकड़ा गया आरोपी नई दिल्ली से एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करता और वारदात को अंजाम देता था। जीआरपी सीओ रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनों में मोबाइल और लैपटॉप को अपना निशाना बनाते थे। इनके पास से 35 लैपटॉप, 8 मोबाइल और 7 इंटरनेट के डोगल के अलावा चोरी का अन्य सामान भी बरामद हुआ है।