Breaking News

रेप दर रेप-तो गृह मंत्रालय भी हुआ चौकस-देशभर के थानों में होगी महिला हेल्प डेस्क-निर्भया फंड से लिए 100 करोड़

TO CONTROL RAPE,WOMEN,HELP DESK,IN,POLICE STATION,HOME MINISTRY, ,DECIDES,WITH,HELP,NIRBHAYA,FUNDOpposition news,oppositionnews,www.oppositionnews.com,
WOMEN HELP DESK

नई दिल्ली (5 दिसंबर 2019)- सड़क से संसद और हैदराबाद से उन्नाव तक जिस सवाल ने देश को झतझोर दिया है, उसके लिए गृह मंत्रालय क़दम उठा दिये हैं। अब हर पुलिस स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इसके लिए निर्भया फंड के तहत रु. 100 करोड़ लागत का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है।
गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला हेल्प डेस्क का उद्देश्य है पुलिस स्टेशन को महिलाओं के लिए अनुकूल और भरोसेमंद बनाना है। साथ ही महिला हेल्प डेस्क किसी भी महिला के लिए थाने में संपर्क का पहला और सिंगल पॉइंट होगा। डेस्क में मूलतः महिला पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाएगा।
अधिकारियों को पुलिस स्टेशन में महिलाओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। डेस्क में वकीलों, मनोवैज्ञानिकों, गैर-सरकारी संगठनों जैसे विशेषज्ञों के पैनल की जानकारी उपलब्ध होगी जो कानूनी सलाह, आश्रय, पुनर्वास इत्यादि से संबंधित सहायता प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा यह योजना क्रियान्वित की जाएगी

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *