नई दिल्ली (3 दिसंबर 2015)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़ , गोवा, जम्मू , केरल और कर्नाटक में 6 नए आईआईटी स्थापना को मंजूरी दे दी है। मंत्रीमंडल ने सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकृत सोसायटी के रूप में 6 नए आईआईटी की स्थापना को भी मंजूरी दे दी ताकि इन संस्थानों को प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम , 1961 में शामिल करने के लिए संशोधन होने तक वैधानिक दर्जा मिल सके। प्रत्येक आईआईटी में पहले वर्ष 180 विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे। दूसरे वर्ष में यह संख्या 450 और संचालन के तीसरे वर्ष में संख्या 928( 840 स्नातक , 80 स्नात्तकोत्तर तथा 8 पीएचडी) हो जाएगी।