Golden Cards गाजियाबाद(3 दिसंबर2024) गाजियाबाद के सभी राजस्व ग्राम फार्मर रजिस्ट्री सम्पन्न कराये जाने के लिए 4 दिसम्बर 30 दिसम्बर 2024 तकमें वृहद कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। 4 दिसम्बर 2024 को तहसील लोनी के राजस्व ग्राम क्रमशः नौरसपुर, लोनी चकबन्दी क्षेत्र, इलायचीपुर, निस्तौली, नुसरताबाद खरखड़ी, भनेड़ा खुर्द इसी तरह तहसील मोदीनगर के राजस्व ग्राम काजमपुर, डबाना, असदपुर नागल, आसिफपुर उजेड़ा, फतेहपुर, मौहम्मदपुर आमद बागपत, फिरोजपुर, शहजॉदपुर, सुलतानगर, छज्जूपुर, विहग तथा तहसील गाजियाबाद के राजस्व ग्राम कुशलिया, मसूरी, शाहपुर निजमोरटा, मसौता, कनौजा, निगरावटी, मोरटी, करीमनगर कटियार, महमूदाबाद, रसूलपुर सिकरौड, नाहल, जलालाबाद, महिउद्दीनपुर ढबारसी, शमशेर, भवानीपुर, रघुनाथपुर, डिडवारी, समयपुर, भोवापुर, बहादुरपुर निडौरी, मथुरापुर, दीनानाथपुरपूठी, अटौर, भिकनपुर, मिस्वापुर, इनायतपुर, डासना, मकरेड़ा आदि राजस्व ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों का आयोजन किया जाना है। जिसमें कृषक की भूमि, कृषक के आधार कार्ड और मोबाईल नंम्बर से लिंक कराया जाना है। कृषक की भूमि कई खातों में हो सकती है। फार्मर रजिस्ट्री में समस्त खातों को एक साथ जोड़कर कृषक की जमीन का गोल्डन कार्ड जनरेट किया जाना है।
राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक गाजियाबाद ने बताया कि कृषक का गोल्डन कार्ड कृषक को भूमि सम्बन्धी लोन लेने एवं खाद, बीज और रसायन पर अनुदान लेने के लिए महत्वपूर्ण है। अब कृषक को अनुदान लेने के लिए अपने समस्त भूमि सम्बन्धी अभिलेख न ले जाकर गोल्डन कार्ड से कृषकों को अनुदान की सुविधा प्राप्त करायी जायेगी। कृषकों से अपील है कि फार्मर रजिस्ट्री से गोल्डन कार्ड जनरेट कराने में राजस्व ग्रामवार आयोजित कैम्पों में कर्मचारियों का सहयोग करने का कष्ट करे।