Breaking News

26 से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह का आयोजन

oath
नई दिल्ली (20 अक्तूबर2015) 26 से 31 अक्‍तूबर 2015 तक सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग सुरक्षात्‍मक सतर्कता और इसबात पर जोर दे रहा है कि सतर्कता को अलग से नहीं बल्कि इसे सुशासन तथा बेहतर प्रक्रिया संबंधी परिणाम हासिल करने में साधन के रूप में देखा जाए।
इसलिए इस वर्ष सतर्कता जागरूकता का विषय सुशासन के लिए साधन के रूप में सुरक्षात्‍मक सतर्कता है।
सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों, स्‍वायत्‍त संस्‍थानों और स्‍थानीय निकायों में 26 अक्‍तूबर 2015 को सुबह 11 बजे शपथ लेकर सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह शुरू किया जाएगा। समाचारों पत्रों में बैनर, पोस्‍टर, विज्ञापन प्रदर्शित करने की नियमित गतिविधियों और सरकारी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों के संगठनों में व्‍याख्‍यान, पैनल चर्चा और प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के अलावा आयोग, इस वर्ष बड़े पैमाने पर कॉलेज और स्‍कूल छात्रों के बीच भी जाएगा।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *