गाजियाबाद(17अगस्त2015)- सिलाई कारोबार को प्रोत्साहित करने और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए सर्वकल्याण सेवा ट्रस्ट नामक एनजीओ 22 अगस्त को एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसमें 101 लोगों को सिलाई मशीनें वितरित की जाएंगी। एनजीओ के अध्यक्ष सीए विनय मित्तल ने बताया कि सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम 22 अगस्त को कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में डायमंड पैलेस से सटे राजमहल के बैंकट होल में आयोजित किया जाएगा। इस दिन एक भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरतमंदों को उनके यहां व सीए अनिरूद्व के यहां पर पंजीकरण कराना होगा। यदि आपके आसपास भी कोई ऐसा गरीब परिवार हो तो उसकी मदद के लिए संपर्क के लिए फोन नंबर 0120-4120140 पर संपर्क किया जा सकता है।