Breaking News

हमीरपुर कांड में एसपी निलंबित-सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर:अखिलेश यादव

cm akhilesh yadav on hamirpur fireing
लखनऊ(26जुलाई2015)- हमीरपुर कांड पर सीएम अखिलेश यादव ने सख्त क़दम उठाते हुए वहां के पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमीरपुर घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना में मरन वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। साथ ही, नामजद लोगों की जल्द गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग की घटना की मैजिस्टीरियल जांच के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अत्यन्त गम्भीर है और ऐसी घटनाओं में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को हर प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है और उनके सम्मान के लिए सारे प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि कल हमीरपुर में एक छात्रा द्वारा छेड़छाड़ के कारण आत्मदाह की घटना के उपरान्त उसकी मृत्यु पर वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे, और तनाव की स्थिति बन गयी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा गोली चलायी गयी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। घायलों का उपचार चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *