हनुमानगढ़/राजस्थान(30जुलाई2015)- हनुमानगढ़ की नगरपरिषद की कथित बदहाली के विरोध में आम नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले नागरिकों ने नगरपरिषद कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने एईएन राजेंद्र स्वामी का घेराव किया और सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सात दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो नतीजे गंभीर होंगे। नगरपरिषद के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों में युवाओं और महिलाओं की काफी तादाद मौजूद थी। आम नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले नागरिकों ने नगरपरिषद के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उनका कहना था कि विभिन्न वार्डों में एनओसी नहीं मिलने से बिजली और पानी के कनेक्शन नहीं हो रहे। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। समिति के राजेंद्र सिंह रोमाणा, सुरेंद्र बेनीवाल, विमला मोदी, छात्र संघ अध्यक्ष दुष्यंत चाहर आदि ने कहा कि नगरपरिषद का ढांचा खराब हो चुका है। उन्होंने एईएन राजेंद्र स्वामी को 11 सूत्री मांगपत्र दिया और सात दिन में हल करने का आग्रह किया। दूसरी तरफ, नगरपरिषद के सहायक अभियंता राजेंद्र स्वामी ने बताया कि नागरिकों का 11 सूत्री ज्ञापन मिला है। स्थानीय स्तर से जुड़ी मांगों पर गौर किया जाएगा जबकि राज्य सरकार स्तर की मांगों पर नगरपरिषद कुछ नहीं कर सकती।