नई दिल्ली (24 सितंबर2015) सऊदी अरब के मीना में हज के दौरान शैतान को कंकरियां मारने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमे सात सौ से ज्यादा लोगो की मौत हो और आठ सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । इनमें 21 भारतीय बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में हैदराबाद की एक महिला भी है ।जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां 20 लाख लोग मौजूद थे।
इस हादसे के बारे में वहां मौजूद हाजी फजलुर्रहमान ने बताया कि जमारात पुल के आने वाले रास्ते पर हाजियों का एक समूह बैठा हुआ था । तभी वहां दूसरा समूह आ पहुंचा । अचानक भीड़ ज्यादा हो जाने की वजह से आने वाले समूह के कुछ हाजी पहले से बैठे लोगों पर चढ़ गए। जिससे वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते वहां लाशों के ढेर लग गए । बकरीद हज यात्रा का आखिरी दिन होता है ।हज यात्रा के दौरान शैतान को कंकरियां(पत्थर) मारने की रस्म है । जिसमे हाजी (हज यात्री) तीन बार शैतान को पत्थर मारते हैं। मीना मे शैतान का प्रतीक तीन बड़े स्तंभो के रूप में मौजूद हैं ।