नई दिल्ली (5 दिसंबर2015)-बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष एवं न्यासी बिल गेट्स ने शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की और भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान गेट्स ने मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और खासतौर से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने के बारे में लिये गये कदमों की सराहना की। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि 30 नवम्बर, 2015 को इनएक्टिवेट पोलियो वैक्सिन को कामयाबी के साथ जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। श्री गेट्स ने कहा कि भारत में बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए नये टीके जारी करने की प्रतिबद्धता सराहनीय है।
स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के संबंध में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करें। गेट्स फाउंडेशन भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और क्षमता निर्माण करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’