ghaziabad news गाजियाबाद(3जून 2023) ट्रिपल आर की मुहिम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत गाजियाबाद नगर निगम की परफॉर्मेंस अव्वल रही।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा व सचिव मनोज जोशी तथा ज्वाइंट सेक्रेट्री रूपा मिश्रा ने प्रशंसा है।
इन दिनों मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर के तहत ट्रिपल आर की मुहिम गाजियाबाद नगर निगम ने चलाई है। शहर में रिड्यूस रीयूज रिसाइकल यानी ट्रिपल आर का अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है पांच स्थाई और 40 अस्थाई केंद्र बनाए गए हैं जिस पर गाजियाबाद नगर निगम की टीम जोरो से कार्यवाही कर रही है।
एसबीएम के नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि ट्रिपल आर की शुरुआत की गई जिसमें ऐसी वस्तुएं जो उपयोगी नहीं है उनको केंद्र पर शहर के निवासी जमा कराते हैं और ऐसे लोग जिनके लिए वह वस्तुएं उपयोगी है। केंद्र से ही प्राप्त कर रहे हैं गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि ट्रिपल आर मे गाजियाबाद नगर निगम नंबर वन चल रहा है, पोर्टल पर चल रही कार्यवाही की पूरी जानकारी डाली जाती है। जिसके अनुसार गाजियाबाद नगर निगम नंबर वन दिखाया जा रहा है । इसकी सराहनीय मंत्री नगर विकास विभाग एके शर्मा ने भी ट्वीट करके की ।
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश के क्रम में शहर के पांचों जोनों में सफाई को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है। ट्रिपल आर के अंतर्गत कचरा निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय पार्षदों का भी विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है जोकि सराहनीय है। नगर आयुक्त शहर निवासियों से सहयोग की अपील की गई है। 5 जून तक यह कार्यक्रम जन जागरूकता के लिए चलाया जाएगा।
निगम के स्पोर्ट्स प्लाजा का शुभारंभ होगा जल्द, नगर आयुक्त ने क्रिकेट खेलकर ट्रायल लिया
गाजियाबाद(3जून 2023)नगर निगम ने राज नगर फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स प्लाजा बनाया है जिसमें खिलाड़ियों की सुविधानुसार व्यवस्थाएं की गई है, स्पोर्ट्स प्लाजा में लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है शीघ्र ही योजना बनाते हुए स्पोर्ट प्लाजा का शुभारंभ किया जाएगा और व्यवस्था अनुसार शहर के खिलाड़ियों को एक अच्छा स्थान खेलने के लिए मिलेगा।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की योजनाओं के क्रम में स्पोर्ट्स प्लाजा शहर मे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिस स्थान पर गंदगी रहती थी वही स्थान वर्तमान में खिलाड़ियों व अन्य शहर वासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी नगर आयुक्त ने बताया कि लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है उसी क्रम में बच्चों का एक ट्रायल भी लिया गया जिसमें एनएसजी व टी एन एम अकादमी के बाल खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला , आए हुए खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया, आगामी सप्ताह में स्पोर्ट्स प्लाजा का उद्घाटन किया जाएगा।
गाजियाबाद नगर निगम ने शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं बनाई है जिनको महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में शहर हित में लाया जाएगा जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम की योजनाओं में प्राप्त हो रहा है, स्पोर्ट्स प्लाजा भी उसी का एक स्पष्ट उदाहरण है नगर आयुक्त ने भी क्रिकेट खेलकर ट्रायल लिया, मौके पर निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी व अन्य टीम मौजूद थी ।
#nagarnigam #ghaziabadmayor #sunitadayal #drnitingour #corporationsportsplaza #cleanlinesssurvey2023 #triplercampaign #oppositionnews