नई दिल्ली(3अगस्त2015)- प्लेकार्ड को लेकर संसद में हंगामा कर रहे कांग्रेस सासंदो को पांच दिन के सस्पैड किये जाने के बाद आज संसद मे खूब हंगामा हुआ । कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का काला दिन बताया है। जबकि विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है । इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी व तृणमूल कांग्रेस , कांग्रेस के समर्थन मे आ गये है
इससे पहले संसद मे पोस्टर लगाने व उचित आचरण ना करने पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस 25 सासंदो को पांच दिन के लिए सस्पैड कर दिया जिससे पूरा विपक्ष बौखला गया । अपनी प्रतिक्रिया मे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि संसद मे जो कुछ आज हुआ और कांग्रेस के 25 सासंदो को निलंबित किया गया वह बेहद गंभीर मामला है, और किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था उचित नही है लोकतंत्र मे हर नागरिक को अपना पक्ष रखने या अपनी बात कहने का अधिकार है । इस तरह की कार्रवाही से समाज मे अच्छा संदेश नही जाता और लोकतंत्र के यह घातक है ।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आज दिन लोकतंत्र का काला दिन है । कांग्रेस पार्टी व उसके सहयोगी दल इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे ।
वही लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नैतिकता के इस दोहरे मानक से पता चलता है, कि सरकार को सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं है।
दूसरी ओर सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस सांसदों के साथ एकजुटता दिखाते हुए दोनों ही दलों ने 5 दिन के लिए लोकसभा का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। आप सांसद भगवंत मान ने यह जानकारी दी।
Lok sabha mai hangama karke nachalne dene wala hardin kala din hai. jisdin hangama ho our loksabha ya rajeasabha na chale usdinsabki salery our sabka centeen ka khana band hona chahiye
u r right sir…