कालका (12 सितंबर 2015) शिमला कालका टॉय ट्रेन कालका रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है। हादसे में दो महिलाओं के मरने की खबर है। दोनों मृतक सैलानी ब्रिटेन की रहने वाली थी। खबरों के मुताबिक है हादसा दोपहर बाद हुआ है। हादसे में 20 से ज्यादा सैलानी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार स्थाहनीय अस्पताल में चल रहा है। टॉय ट्रेन में सवार सभी सैलानी ब्रिटिश नागरिक हैं।
जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन विदेशी सैलानियों ने बुक कर रखी थी। सभी इस हैरिटेज ट्रेन में सवार होकर शिमला के लिए रवाना हुए थे। लेकिन कालका से करीब दो किमी दूर पहुंचते ही ट्रेन के सभी चारों डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो सैलानियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने हादसे की जांच शुरु कर दी है।