पटना(6 सितंबर 2015)- बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर एक के बाद एक दलों में दरार बढ़ती जा रही है। सीट बंटवारे को लेकर जहां पहले महागठबंधन में दरार पड़ी तो वहीं अब एनडीए के सहयोगी दल भी सीटों को लेकर नाखुश दिखाई दे रही हैं। पूर्व मुख्यतमंत्री और हिंदुस्तादनी आवाम मोर्चा के अध्युक्ष जीतनराम मांझी ने भाजपा को अपने नाराजगी वाले तेवर दिखाए हैं। अब खबर आ रही है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से खुश नहीं है और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक विकल्प में देख रहे हैं।
हलांकि अभी एनडीए में सीटों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मांझी को ऐसा लग रहा है कि उन्हें अपने मनमुताबिक सीटें नहीं मिलेंगी। सूत्रों के मुताबिक जीतनराम मांझी 40 सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा उन्हेंर इतनी सीटें देने के मूड में नहीं है। इस बात से नाराज मांझी ने अपने दूत और पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद को नई दिल्लीी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए भेजा है। आपको बता दें कि लालू इन दिनों सपा सुप्रीमों मुलायम को मनाने में जुटे हैं। इन सब के बीच भाजपा में इस बात को लेकर कोई तनाव नहीं दिख रहा है। उसे लग रहा है कि मांझी दवाब बनाने की राजनीति खेल रहे हैं।